माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के आलोक में दिनांक 21 व 22 दिसंबर 2012 की रात्री में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आयुक्तों के राज्य सलाहकार कार्यालय के रिसर्चरों द्वारा पटना के पी.एम.सी.एच., गांधी मैदान, फ्रेजर रोड, रेडियो स्टेशन, पटना जं., जी.पी.ओ. गोलंबर होते हुये आर ब्लाक, वीर चन्द पटेल पथ तक फुटपाथ पर सोने वालों का सर्वे किया गया एवं बातचित की गई.