प्रेस आमंत्रण
दिनांकः १५.०१.२०११ को ०१ बजे दिन में संवाददाता सम्मेलन
सेवा में,
सम्पादक
...........................................
...........................................
महोदय,
सर्वोच्च न्यायालय के बेघरों से संबंधित आदेद्गा के आलोक में वर्तमान चल रही शीतलहरी में बेघरों की बदहाली और सरकार की उदासीनता पर प्रेस संवाददाता सम्मेलन का आयोजन १५.०१.२०११ को १ बजे दिन में आब्दिन हाउस, फ्रेजर रोड, पटना में किया गया है। इसे सवोच्च न्यायालय के आयुक्त के सलाहकार संबोधित करेंगे।
धन्यवाद,
प्रभाकर कुमार
(रिसर्चर)
No comments:
Post a Comment